AIRA Special
Khari - Khari
AIRA Recent
AIRA Special
AIRA Popular
Khari - Khari
Recent Posts
आईरा प्रेस क्लब ने मनाया धूम धाम से 75वां स्वतंत्रता दिवस
कानपुर 15 अगस्त 2021. ऑल इंडियन रिर्पोटर्स एसोसिएशन एवं आईरा प्रेस क्लब कानपुर के द्वारा स्व. पुनीत निगम जी के पद चिन्हों पर चलते हुए प्रति वर्ष की तरह बांसमंडी कार्यालय में 75वां स्वतंत्रता दिवस बडे ही धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर ए सी पी अनवरगंज मो. अकमल खान ने तिरंगा फहरा कर समस्त पत्रकार बंधुओं के साथ राष्ट्र गान गाया और साथ ही समस्त देशवासियों और पत्रकारों को शुभकामना संदेश दिया, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ए सी पी मो. अकमल खान, डॉ. सपन गुप्ता ,(वरिष्ठ चिकित्सक उर्सला अस्पताल) समाजसेविका ममता सक्सेना, (डायरेक्टर बूंद सेवा संस्थान) दीपिका सिंह, आईरा राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसल हयात, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैयद नुरूल अनवार, वरिष्ठ पत्रकार इब्बने हसन जैदी, आदि लोग मौजूद रहें,
इस मौके पर आईरा प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष एस.पी. विनायक ने सभी पत्रकार बन्धुओं को बधाई देते हुए कहा कि आपस में मिलजुल कर रहे और आपसी एकता बनायें रखें, जिससे समाज में फैली गंदगी को दूर करने में मदद मिल सके, वहीं इस अवसर पर आईरा प्रेस क्लब के जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार एकता के लिए सदैव प्रयास करते रहेंगे और उनकी पत्रकारिता जगत में होने वाली समस्याओं के निवारण हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे,
स्वतंत्रता दिवस के इस खास अवसर पर आईरा के वरिष्ठ पदाधिकारी दीपक पाठक, मो. नदीम, सौरभ गुप्ता, शिव मंगल शुक्ला, फैसल हयात, नुरूल अनवार, जिला कार्यसमिति व सदस्य एस पी विनायक, दिग्विजय सिंह, मो. शकील, सूरज कश्यप, शावेज आलम, दिलशाद खान, मो. जुनैद, मुबीर मलिक, शाह मोहम्मद, मो. अनीस, नाजिम खान, मो. शोएब, मो. शादाब, उज्जवल गुप्ता, चांद खान, मो. इस्लाम, दुर्गेश अवश्थी, विपुल सिंह, राबिन गुप्ता, वसीम अंसारी, अब्दुल बारिक, तनवीर खान, अमित कौशल, समीर मिश्रा, शानू खान आदि लोग मौजूद रहें।
पत्रकार हितों की रक्षा हेतु आईरा प्रेस क्लब का हुआ गठन जिला समिति घोषित
कानपुर 12.08.21.ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन AIRA के कर्ताधर्ता व पत्रकारों के सदैव हितैषी रहे माननीय स्वर्गीय पुनीत निगम जी की प्रेरणा से प्रेरित पत्रकारों के हितों की रक्षा हेतु नव निर्माणित आईरा प्रेस क्लब की बैठक की गई बैठक में जिले की नई कार्यकारिणी गठित की गई, बैठक के दौरान आईरा प्रेस क्लब के तमाम सदस्यगण की मौजूदगी में सर्व प्रथम स्व. पुनीत निगम जी की छाया चित्र पर अश्रु पूरित नेत्रों से माल्यार्पण कर उनकी प्रेरणा से अध्यक्ष पद पर एस पी विनायक और महामंत्री पद पर दिग्विजय सिंह को मनोनीत किया गया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सूरज वर्मा को चुना गया और उपाध्यक्ष पद पर शकील अहमद और जुनैद अहमद को चुना गया
आईरा प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी में वरिष्ठ मंत्री पद पर सूरज कश्यप, मंत्री शानू खान, मन्त्री तनवीर खान, जिला प्रवक्ता फैजुल हसन, जिला कोषाध्यक्ष तलहा हाशमी, जिला कार्यकारिणी सदस्य अश्वनी कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य आमिर सिद्दीकी, जिला कार्यकारणी अमित कौशल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी शावेज आलम के रूप में चयन किया गया. बैठक में आईरा प्रेस क्लब की उन्नति एवं पत्रकारों को हो रही समस्याओं सहित तमाम विषयों पर माननीय फैसल हयात जी ने चर्चा की. वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने अपना सुझाव रखते हुए कहा कि आईरा प्रेस क्लब सबसे पहले पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की कोशिश करेगा. महामंत्री दिग्विजय सिंह ने बताया कि किसी भी पत्रकार संगठन के सदस्य या पदाधिकारी को हमारी जरूरत होगी तो हम उसके सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहेंगे, चाहे वह हमारे पत्रकार संगठन का हो या ना हो लेकिन पत्रकार उत्पीड़न आईरा प्रेस क्लब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा.
अध्यक्ष एस पी विनायक ने कहा आज हमें कानपुर जिले की सबसे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है हम सब कोशिश करेंगे जैसे आईरा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव स्व. पुनीत निगम जी कार्य करते थे सभी भाई लोग उनसे सीख लेकर कार्य करेंगे और उनके पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए पत्रकार हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.कार्यक्रम की समाप्ति पर आए हुए सभी पत्रकार भाइयों को धन्यवाद देते हुए मिष्ठान्न वितरित किया गया.कार्यक्रम मे फैसल हयात जी, नुरूल अनवार जी, मो. नदीम जी ,दीपक पाठक जी एवं अन्य वरिष्ठ पत्रकार बंधुओं तथा आईरा प्रेस क्लब के सदस्यों का अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ.
03 अप्रैल को नामान्कन और 11 अप्रैल को होंगे आईरा के चुनाव
कानपुर 20 फरवरी 2021. आल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) की केन्द्रीय समिति की एक बैठक आज जूम एप के माध्यम से आनलाइन सम्पन्न हुयी जिसमें आईरा कानपुर जिला कार्यसमिति चुनावों के बारे में चर्चा की गयी। बैठक में सर्वसम्मिति से तय हुआ कि आगामी 03 अप्रैल को नामान्कन और 11 अप्रैल को चुनाव कराये जायेंगे।

Recent Post
